दुर्ग-एपिडेमिक एक्ट के अंतर्गत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर अंकित आनंद ने दुर्ग जिले में 16 अप्रैल गुरुवार अर्थात आज शाम से कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। कर्फ्यू रविवार 19 अप्रैल की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान जिला प्रशासन एवं निगम की केवल अत्यावश्यक सेवाओं का ही संचालन हो सकेगा एवं केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यालय ही खुल सकेंगे।
यह भी पढ़े;-20 अप्रैल के बाद सीमित गतिविधियों को मिलेगी अनुमति
इस दौरान अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े मेडिकल स्थापना, मेडिकल दुकान, एम्बुलेंस, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मीडिया संस्थान, सीवरेज ट्रीटमेंट, पेयजल सुविधा, फायर ब्रिगेड, टेलीफोन-इंटरनेट, मिल्क पार्लर, डेरी, राष्ट्रीय राजमार्ग में गुड्स एंड कररिर्स सेवाओं की दुकानें ही खुल सकेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीडियाकर्मियों को इस दौरान कवरेज की अनुमति रहेगी।
यह भी पढ़े;-वायरस को नष्ट कर सकते हैं नई तकनीक से बने मास्क,इसकी बाहरी परत वायरस, फंगल एवं बैक्टीरिया प्रतिरोधी
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
दो दर्जन स्थानों पर सड़क पर बनाई गई कोरोना पेंटिंग https://t.co/f8wBvOaZZP via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 16, 2020