तुमगांव – भारतीय जनता पार्टी तुमगांव सिरपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं व् वरिष्ठ नेताओ ने कोरोना राहत हेतु अपने मंडल के सभी बूथों से ₹61000 एकत्रित किए हैं, जिसे प्रधानमंत्री राहत कोष के पीएम केयर में जमा करवाया गया।
यह भी पढ़े;-गुड़ाखू बांट रही महिला सहित 8 गिरफ्तार-धारा 144 का उल्लंघन करने पर की गई कार्यवाही
तुमगांव सिरपुर मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार पटेल ने बताया कि भाजपा की स्थापना दिवस से लेकर आज तक भाजपा मंडल ने कोरोना राहत हेतु 61000 रुपये जमा कराने का लक्ष्य रखा था, जिसे सभी बूथ अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने मंडल के सभी वार्डों में घर-घर घूमकर एकत्रित किए हैं। इस राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष कोविड 19 पीएम केयर में जमा करवाया। मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार पटेल ने बताया की नगर पंचायत अध्य्क्ष राकेश चंद्राकर ,वरिष्ट भाजपा नेता मोती साहू,चैनु साहू के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़े;-महिला जन-धन खातें से कभी भी निकाल सकते है राशि ,हितग्राही हड़बड़ाये नही-
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर सामाजिक संगठनों से हस्त निर्मित मास्क वितरण, कोरोना संक्रमण की जानकारी हेतु एंड्राइड फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाने तथा कार्यकर्ताओं से एक समय का भोजन त्याग कर उसे जरूरतमंदों एवं गरीब लोगों को उपलब्ध करवाने का कार्य करवाया जा रहा है , और इसी कड़ी में तुमगांव नगर से 30,000 रुपए ,सरश्वती शिशु मंदिर तुमगांव समिति व् आचार्यो के द्वारा 10,000 व् मुस्की के युवा साथियो ने 7100 रुपए ,भोरिंग से 5100,व् सभी मंडल के बूथो से ऑनलाइन पी एम केअर में भी जमा किया है इस राशि को एकत्रित करने में मंडल छेत्र के सरपंच गण नगर पंचायत के पार्षद गण कार्यकर्त्ता गण , व्यापारी गण धर्मेन्द्र यादव ,शिव प्रशाद ,शशि कान्त साहू ,डोमार पटेल ,कौसल यादव ,गौरी शंकर चंद्राकर ,देव साहू ,डायमंड साहू ,सोहन साहू का योगदान रहा।
यह भी पढ़े;-96%अंको के साथ जिला अस्पताल को सर्वोच्च स्थान,मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय क्वालिटी एसयुरेन्स अवार्ड
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सात बातों में मांगा साथ https://t.co/FKjEgk6ZDw via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 14, 2020