रायपुर: खाद्य विभाग द्वारा अधिक दर पर खाद्यान्न एवं शक्कर बेचने वाले शासकीय उचित मूल्य की दो दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में अधिक दर पर राशन सामग्री का वितरण किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच की गई.
यह भी पढ़े :माल परिवहन और माल वाहनों की आवाजाही के संबंध में निर्देश जारी-
खाद्य नियंत्रक रायपुर ने बताया कि खाद्य विभाग के निरीक्षकों द्वारा नगर निगम बिरगांव के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान उरकुरा आईडी क्रमांक 441006006 एवं रायपुर नगर निगम के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान आईडी क्रमांक 441001178 की जांच की गई। जांच के दौरान खाद्य अधिकारियों ने इन दुकानों में खाद्यान्न एवं केरोसीन का अवैध एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय किया जाना पाया। खाद्य निरीक्षकों की रिपोर्ट पर इन दोनों शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़े:जिलाधिकारी अपने निवास पर शासकीय कार्यों का करें सम्पादन-
गौरतलब है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए थे। साथ ही अनियमितता पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा था। भगत स्वयं विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जाकर अवलोकन कर रहे हैं.
शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाए जाने पर संचालन एजेंसी निलंबित- https://t.co/cRCpxnjNuB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 12, 2020
अमरजीत भगत ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री से गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण तीन माह से बढ़ाकर छह माह करने का किया अनुरोध – https://t.co/IvyKmHkiQ4 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 13, 2020