जिलाधिकारी अपने निवास पर शासकीय कार्यों का करें सम्पादन-

महासमुंद:कलेक्टर  सुनील कुमार जैन ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन अवधि में समय-समय पर राज्य शासन द्वारा तदुपरांत भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण के दृष्टिगत शासकीय कार्य के संपादन के विषय में निर्देश दिये गए हैं। जिसके तहत 13 अप्रैल 2020 से समस्त विभागीय सचिव एवं विभागाध्यक्ष को अपने निवास पर शासकीय कार्य के लिए आवश्यक व्यवस्था सहित कार्य संपादन करने को कहा गया है। विभाग एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण को न्यूनतम प्रशासकीय आवश्यक्ता के अनुसार निवास में समायोजित करने को कहा गया है.
निवास पर शासकीय कार्य के लिए मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालय से प्राप्त सभी नस्तियों, डाक की ट्रैकिंग और सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियो को हमेशा मोबाईल, टेलीफोन एवं अन्य अन्य इलेक्ट्रिक माध्यम से संपर्क रखने तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस हेतु उपलब्ध एप, ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करने को कहा गया है। इसके लिए सीईओ, चिप्स से आवश्यक तकनीकी सलाह एवं सहयोग ले सकते हैं। निवास में विभागीय कार्य पद्धति एवं प्रक्रिया पूर्व से प्रभावी नियमावली एवं संबंधित कार्यालय मैन्युअल और शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी। कार्य संपादन के दौरान निवास में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसके लिए आवश्यक तैयारी तत्काल करें तथा 13 अप्रैल से आगामी आदेश तक निर्दशों के अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें.
हमसे जुड़े :-