ओडिशा 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का विस्तार करने वाला पहला राज्य बन गया है, ओडिशा सरकार ने आज लाकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है इसके साथ ही यह देश का पहला राज्य हो गया है जिसने ऐसा पहला कदम उठाया है इस दौरान प्रदेश के सारे कालेज स्कूल बंद रहेगे
यह भी पढ़े;-कई राज्यों व् विशेषज्ञों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को कहा,पीएम शनिवार को करेंगे इस पर चर्चा
यह निर्णय आज वीडियो कॉन्फेश के द्वारा केबिनेट की बैठक में लिया गया है ज्ञात हो कि केंद के द्बारा लाकडाउन की तिथि 14 अप्रैल तक नियत है इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी मुख्यमंत्री यो के साथ साथ अन्य विशेषज्ञो के साथ विचारविमर्श कर शनिवार को इस पर कोई फैसला ले सकते है ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से आग्रह किया है कि रेल सुविधा और ट्रेन की सुविधाओं को 30 अप्रैल तक स्थगित रखा जाय प्रदेश में लाकडाउन के दौरान मनरेगा, कृषि और आवश्यक सेवाएं के साथ साथ इनसे जुड़े हुए परिवहन की सेवाएं चालू रखने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़े:-सरकारी व् गैर-सरकारी-सभी लैबो में कोरोना मरीजों के नमूनों की जांच हो मुफ्त-सुप्रीमकोर्ट
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
राज्यों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गृह मंत्रालय ने https://t.co/dfSosaDf8C via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 9, 2020