आलमी मरकज़ की इमारत खाली,जमात के लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान के प्रयास जारी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 36 घंटे के अभियान में दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित आलमी मरकज़ आज सवेरे खाली करा दिया गया है। एक ट्वीट में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस इमारत से 2361 लोगों को निकाला गया है जिसमें से 617 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकि लोगों को क्वारंटिन में भेज दिया गया है। उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों, प्रशासन, पुलिस, डीटीसी कर्मचारियों की भी सराहाना की। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज़ के मौलाना साद और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर सरकारी निर्देशों के उल्लंघन का आरोप है।

https;-दिल्‍ली कोविड-19 के मामलों में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी की मृत्‍यु पर उसके परिवार को 1 करोड़ रूपये की सहायता

बिहार में पिछले माह दिल्‍ली में तबलीगी ज़मात में शामिल होने वाले एक सौ 46 लोगों में से 40 की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा 37 विदेशियों में से दो उत्‍तर प्रदेश और एक बिहार से संबंधित हैं। ये विदेशी नागरिक इंडोनेशिया, मलेशिया और किर्गिस्‍तान के हैं। इनकी चिकित्‍सकीय जांच करायी गई है और इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये गये हैं। 17 विदेशियों को पटना की मस्जिद में, 11 को बक्‍सर की मस्जिद में और 9 को अररिया की मस्जिद में क्‍वारेन्टीइन में रखा गया है। अपर गृह सचिव अमीर सुभानी ने कहा है कि स्‍थानीय  संपर्क में आए लोगों की पहचान का अभियान चल रहा है। राज्‍यभर में संदिग्‍ध स्‍थानों पर छापामारी जारी है।

https;-छत्तीसगढ़ में इस वक्त रूका हुआ बाहर का कोई भी व्यक्ति हमारा है मेहमान-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

तेलंगाना में कल 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। ये सभी लोग दिल्‍ली में तब्‍लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके साथ तेलंगाना में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या 77 हो गई है। सरकार ने तब्‍लीगी जमात से लौटे सभी लोगों, उनके परिवार के सदस्‍यों और निकट संपर्क में आने वालों से जांच कराने को कहा है।

आंध्र प्रदेश में कोविड -19 से आज 43 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 87 हो गई है। इनमें ज्यादातर वे लोग जो दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक समारोह में शामिल हुए थे। अब तक तीन सौ 73 नमुनों की जांच की गई जिनमें से 43 संक्रमित पाए गए।

https;-हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 20 करोड़ रुपये देगा पीएम केयर्स कोष में

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU