नांदगांव के 18 ग्रामीणों को ऐहतियात के तौर पर टेमरी स्कूल में ठहराया गया
महासमुंद। तिरूपति से लौटे ग्रामीणों की सहायता के लिए रविवार को राशन सामाग्री लेकर विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ग्राम टेमरी पहुंचे। नांदगांव के 18 ग्रामीणों को ऐहतियात के तौर पर टेमरी के सरकारी मिडिल स्कूल में ठहराया गया है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि नांदगांव के 18 लोग 12 मार्च को तिरूपति के लिए निकले थे। 22 मार्च को इनकी ट्रेन से वापसी थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी श्रद्धालु तिरूपति में ही फंस गए। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने तिरूपति में रहने वाले अपने किसी परिचित से संपर्क साधा। बाद इसके ग्रामीणों के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर वापस लाया जा रहा था तभी पार्वतीपुरम के पास उन्हें रोक दिया गया। दूसरे दिन विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में इस मामले को लाया। तब कहीं जाकर उन्हें बार्डर तक छोड़ा गया।
https;-30 हजार जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाएगा रायपुर नगर निगम-
फिलहाल सभी 18 ग्रामीणों गजेंद्र पटेल, राजेंद्र शर्मा, मोती राम पटेल, पोखन पटेल, ज्ञान नारायण पटेल, दसरू पटेल, दिनू पटेल, नारायण पटेल, रूपचंद पटेल, ईश्वर पटेल, राज चंद्राकर, विष्णु चंद्राकर, नंदकिशोर यादव, गंगा प्रसाद धीवर, प्रेमलाल धीवर, गणेशु निषाद व नंदूराम पटेल को टेमरी के मिडिल स्कूल में ठहराया गया है। इधर रविवार को विधायक चंद्राकर राशन सामान के साथ ग्रामीणों का हाल चाल जानने ग्राम टेमरी पहुंचे। यहां सरपंच प्रतिनिधि मनोहन साहू व काली मंदिर समिति के राधेश्याम साहू द्वारा राशन के साथ ही राहत सामाग्री की व्यवस्था की जा रही है।
ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। जल्द ही उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए वे स्वयं जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ग्रामीणों को परेशानी न हो, इसके लिए कलेक्टर से चर्चा की है। ग्रामीणों ने चिकित्सा के साथ ही भोजन व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान विधायक के साथ पुष्पकर चंद्राकर व कमल लुनिया मौजूद थे।
https;-अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की मदद के लिए 1000 बसें चलाने का किया इंतजाम यूपी सरकार ने
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU