कोरोना वायरस से उपजे संकट से निपटने के लिए सांसद चुन्नीलाल साहू ने दिए एक करोड़ एक लाख

महासमुंद|कोरोना वायरस से देश को बचाने केंद्र और राज्य की सरकारें तमाम कोशिशें कर रही हैं। सरकार की मदद के लिए सामाजिक संगठन और सक्षम लोग सामने आए हैं। संकट के इस दौर में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपने वेतन से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख और वैश्विक महामारी से उपजे संकट से निपटने के लिए सांसद निधि से एक करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के चलते बरती गई ऐतिहातन सतर्कता ने जन जागरुकता का संचार किया। सजग जनता की जागरुकता का ही परिणाम है कि इस वैश्विक महामारी को बढ़ने से रोकने में सफलता मिली है। प्रकोप को रोकने में फिलहाल हम सफलता की ओर हैं, लेकिन उसके लिए उठाए गए सख्त कदम के कारण जनता की जरूरतें बढ़ गईं हैं।

https;-घर लौटने के इच्छुक लोगों की सहायता करने के दिए गए निर्देश

सांसद साहू का कहना है कि देश के खजाने से बड़ी राशि जनता की मदद के लिए जारी की गई, बावजूद इसके सक्षम लोगों और संगठनों का योगदान आवश्यक है। इसी आवश्यकता को महसूस करते हुए उन्होंने सांसदीय वेतन से एक लाख रुपए का अंशदान प्रधानमंत्री राहत कोष में किया है। समूचा देश इस महामारी के खिलाफ खड़ा है, संकट को दूर भगाने में कई दिक्कतें भी हैं। इस दौर में लोगों के सक्षम रोटी और दूसरी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति निर्बाध हो सके यह सुनिश्चित करना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी बन गई है।

कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार सांसद निधि खर्च करने का संकल्प लेते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने सांसद निधि से एक करोड़ देने की घोषणा की है।सांसद साहू ने बताया कि यह राशि कोरोना वायरस से उपजे संकट के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी पहल के रूप में जनता को लाभ पहुंचाने के लिए खर्च की जाएगी।

https;-अस्थायी कैम्पो के माध्यम से जिला प्रशासन कर रहें हैं मजदूरों की मदद

 

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU