बलौदाबाजार-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की निर्देश पर बाहर से फंसे मजदूरों के लिए ठेकेदारों के माध्यम से भोजन एवं रहने की व्यवस्था कराई जा रहीं हैं। इनके लिए कार्यस्थलों पर गाँव के नजदीक ही अस्थायी कैंपो में रुकने की व्यवस्था कराया गया हैं। कलेक्टर गोयल ने सभी निर्माण एजेंसी विभागों के जिला अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा हैं की अगर किसी के मजदूर जिले में फंसे हुए है तो वह ठेकेदारों के माध्यम से उनके लिए भोजन सुनिश्चित कराने कहा गया हैं।
https;-कोविड-19 के 724 मामलों की पुष्टि और 17 लोगों की इस महामारी से हुई मौत
उन्होंने सीईओ जिला पंचायत के माध्यम से जिला के सभी निर्माण एजेंसियों में लगने वाले मजदूरों के बारे में भी लगातार जानकारी लिया जा रहा हैं। निर्माण एजेंसी के प्रभारी,जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि जल संसाधन विभाग के 7 ठेकेदारों के 131श्रमिक 11 गाँवो के पास में अस्थायी कैम्प में रुके हुए है। इन्हें प्रर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं सहयोग राशि भी पहुँचाए जा रहा हैं। साथ ही उन्होंने बताया इनमें बहुत से विभागों में काम पूरी तरह बंद हैं। एवं उनके मजदूर भी नही होना बताया है। केवल कुछ विभागों में ही मजदूर फंसे हुए है। जिनकी चिंता लगातार जिला प्रशासन कर रही हैं।
https;-घर लौटने के इच्छुक लोगों की सहायता करने के दिए गए निर्देश
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए 50 लाख रुपये सचिन तेंदुलकर ने https://t.co/9baX8nO9FY via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 28, 2020