जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आने के लिए अपील की विधायक विनोद चंद्राकर ने

जरूरतमंदों के लिए मदद करने विधायक ने की अपील,कोरोना वायरस की महामारी से जंग में सभी का सहयोग जरूरी-चंद्राकर

महासमुंद- कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने समाज के सक्षम लोगों से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से जंग में सभी का सहयोग जरूरी है। विधायकने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश लाकडाउन है। 21 दिनों के इस लाॅकडाउन और इस भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है। 21 दिनों तक लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। देश सहित जिला पर कोरोना जैसी महामारी बड़ी आपदा है। इस आपदा में हम सबका सहयोग बनता है जन-जन का सहयोग करें और उसको सुरक्षित रखें। इसके लिए रोकथाम की व्यवस्था में जन जन का सहयोग आर्थिक रूप से सहयोग के माध्यम से कर सकते हैं

https;-सम्पूर्ण विश्व में कोरोना मचा रही है उत्पात,बढ़ रही है संक्रमित लोगों की संख्‍या

जिसकी जो स्वेच्छा हो वह जिला प्रशासन या मुख्यमंत्री सहायता कोष में कर सकते हैं। विधायक का कहना है कि सभी के सहयोग से ही हम इस आपदा से पार हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक महीने का वेतन दान करने की घोषणा किए हैं। इसके अलावा जिले में कई लोगों व विभिन्न संगठन भी मदद के लिए आगे बढ़कर सामने आए हैं। विधायक विनोद चंद्राकर ने चंद्रनाहू शिक्षण समिति, श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट व गंधेश्वरनाथ मंदिर ट्रस्ट सिरपुर द्वारा 51-51 हजार रूपए दान देने के निर्णय को पीड़ित मानवता की सेवा में एक सराहनीय पहल बताया है। उन्होंने सक्षम लोगों व समाजसेवी संगठनों से कोरोना संक्रमण के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है।

https;-एक बार फिर दूरदर्शन पर ऐतिहासिक सीरियल रामायण का प्रसारण

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU