हर्बल साबुन तैयार कर महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर,104 महिलाओं को मिला रोजगार

रायपुर-छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों के विक्रय हेतु बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस हेतु महिला स्व-सहायता समूहों को खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कर इनके उत्पादों जैसे गोबर के गमले, आचार, पापड़, सुगंधित चावल, अगरबत्ती, फाईल, बांस की सामग्री, बड़ी, लाई बड़ी, आयुर्वेदिक दवाईयां, फिनायल, मसाला आदि की खादी मार्का प्रदान किया जा रहा है ताकि इन उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाया जा सके।

https;-बेटी की तस्वीर को गले लगाया और कहा ‘आखिरकार आपको आज न्याय मिला गया’

    रायपुर शहर के निकट स्थित सेरीखेड़ी ग्राम में कुल 8 महिला स्व-सहायता समूह-दुर्गा स्व-सहायता समूह, गंगा स्व-सहायता समूह, जय मां शीतला स्व-सहायता समूह, श्रीयज्ञ स्व-सहायता समूह, एकता स्व-सहायता समूह, उजाला स्व-सहायता समूह, आरती स्व-सहायता समूह, उन्नति स्व-सहायता समूह, देवीशक्ति स्व-सहायता समूह के माध्यम से लगभग 104 महिलाओं द्वारा केमिकलरहित विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन तैयार किया जा रहा है। हर्बल साबुन में गुलाब, नीम, लेमन, चारकोल, मुल्तानी, शहद, एलोवेरा, मिक्स फ्रूट और तुलसी का उपयोग किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के  साथ-साथ महिलाओं का सशक्तिकरण करना भी है। साथ ही लोगों को केमिकल युक्त उत्पादों के उपयोग के स्थान पर हर्बल उत्पादों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना भी है। 

https;-कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने की नई एडवाइजरी जारी

    महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनके द्वारा निर्मित 14000 नग हर्बल साबुन  छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लगभग 6 लाख रुपये में क्रय कर विभिन्न प्रदर्शनियों जैसे-राज्योत्सव, किताब मेला, शबरी एम्पोरियम दिल्ली, एम्स रायपुर, युवा महोत्सव, आदिवासी महोत्सव, गिरोधपुरी मेला, सिटी सेंटर भिलाई, कृषि मेला, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रदेश के खादी भण्डारों के माध्यम से लगभग  4 लाख रुपये की बिक्री की जा चुकी है एवं विक्रय निरंतर जारी है।

    स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित हर्बल साबुन छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार विजेता काम्प्लेक्स शॉप नंबर 4, 5 शास्त्री मार्केट रायपुर, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार केयूर भूषण स्मृति परिसर कंकाली पारा रायपुर, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार सत्यम काम्प्लेक्स बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार अग्रसेन चौक चित्रकूट रोड जगदलपुर में उपलब्ध है।

https;-जिले में धारा 144 (1) तत्काल प्रभाव से लागू-

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU