महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से अंततः जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलीसिस यूनिट सेवा की शुरूआत हो गई। जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलीसिस यूनिट शुरू करने के लिए विधायक चंद्राकर लगातार प्रयास कर रहे थे। लिहाजा मंगलवार को जिला चिकित्सालय में इस यूनिट का शुभांरभ किया गया।
विधायक विनोद चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यूनिट के शुरू होने से अब मरीजों को इलाज के लिए जिले से बाहर जाकर अतिरिक्त व्यय नहीं करना पडेगा। इस यूनिट में हीमोडायलीसिस के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस तीन मशीनें लगाई गई है। जिससे किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को जिले में ही निःशुल्क डायलीसिस व लैब जांच आदि की सुविधाएं मिलेगी।
https;-मोबाईल से नकल करते दो छात्र पकड़ाए लापरवाह शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश
निःशुल्क डायलिसिस यूनिट की शुरूआत किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व विधायक चंद्राकर का कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, दाउलाल चंद्राकर, हुलासगिरी गोस्वामी, अरूण चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, अमर चंद्राकर, खिलावन साहू, संजय शर्मा, नानू भाई, सती साहू, अरुणा शुक्ला, तारा चंद्राकर, शेख छोटे मिया, प्रकाश साकरकर, अमन चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, गौतम सिन्हा, सीटू सलूजा, अतुल गुप्ता, आलोक नायक, नारायण नामदेव, आवेज खान, दारा साहू, रोशन पटेल, थनवार यादव, किशन देवांगन, देवेंद्र चंद्राकर, अनवर हुसैन, वीरेंद्र चंद्राकर, संतोष साहू, हर्ष शर्मा, विराज चंद्राकर, शिव यादव, जितेंद्र यादव, विजय बांदे, दिलीप जैन, गौरव चंद्राकर, जब्बर चंद्राकर, नजरूद्धीन भाठी, निर्मल जैन, तोषण -कन्नौजे आदि ने आभार जताया है।
https;-आरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 से 25 अप्रैल तक-
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
19 मार्च को छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना https://t.co/6UuZZeGqMr via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 19, 2020