महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-20 सितम्बर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 94 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 2033 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 57स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 1029आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 27 है
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 30 बागबाहरा 11 पिथौरा 20 बसना 04 सरायपाली 29 है इस तरह से आज जिले कुल 130 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है.
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 20 ट्रू-नाॅट 00 रैपिड एंटीजेन 207 कुल टेस्ट हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 94 रही.
कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में usa को पीछे छोडा भारत ने
स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है .शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 236 रिक्त बेड की संख्या 04 है
जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 03 रिक्त बेड की संख्या 203 है
इसी तरह जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 03 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 27 है रिक्त बेड की संख्या 01 है.
कारणवश निजी स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को शासकीय स्कूलों में दाखिला देने के निर्देश
हमसे जुड़े ;-