महासमुन्द:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 8 मार्च को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की गई है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकता है.
ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 फरवरी को-
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 फरवरी 2020 को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक ए.ओ.लारी ने बताया कि जिसमें नियोजक आईसीआईसीआई ऐकेडमी फॉर स्किल्स छत्तीसगढ़ द्वारा कार्यालय प्रबंधन, विक्रय कौशल पद के लिए 10वीं, स्नातक उत्तीर्ण दिव्यांगजनों एवं बेरोजगार आवेदकों के लिए ट्रेनिंग, इसके अतिरिक्त एलआईसी लाईफ इनश्योरंस महासमुन्द के द्वारा इनश्योरंस एडवाईजर के 10 पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.
गुणवत्ता विहीन चावल वितरित करने पर शाखा प्रबंधक निलंबित- https://t.co/kEnhsCIzrH via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 18, 2020