Home देश 7 वें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75% राशि...

7 वें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75% राशि नगद भुगतान का निर्णय

14 व्यवसायिक स्थानों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा MP में

भोपाल-राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के हित में 7 वें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। पूर्व में राज्य शासन द्वारा एरियर की तृतीय और अंतिम किश्त की 25 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान शासकीय सेवकों को किया गया था। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में शेष राशि के भुगतान का वादा किया था।

जनपद सदस्य लालपुर ग्रामीणों के साथ रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा

सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में ,सरकार पर उठे सवाल

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

समस्त शासकीय सेवकों को 7 वें वेतनमान के एरियर्स की तृतीय और अंतिम किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि का नियमानुसार अनिवार्य कटौत्रे पश्चात नगद भुगतान किया जायेगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाता सदस्यों को देय राशि का अंशदाता तथा शासन के नियमानुसार अंशदान उपरान्त देय राशि का नगद भुगतान किया जायेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/