Mahasamund:- आज आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के साथ ही 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस बारिश के बीच समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर Vinod Chandrakr ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल, सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक और वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
न्यायमूर्ति यूयू. ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे
मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस और नगर सैनिक, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि विनोद चंद्राकर द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम में संसदीय सचिव ने शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा महासमुंद सहित बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली तहसील के पुलिस सहित विभिन्न विभागों के लगभग 180 अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने परेड में उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले टुकड़ियों को सम्मानित किया।
कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल बलौदाबाजार ने अर्जित किए सर्वोच्च अंक
इनमें प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल का दूसरा प्लाटून, द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस बल का पहला प्लाटून, तृतीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल रहा। इसी तरह परेड गैर सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान पर सीनियर डिवीजन एनसीसी, द्वितीय जूनियर डिवीजन एनसीसी एवं तृतीय स्थान पर एनएसएस. महाविद्यालय को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
शहीदों के परिवार का सम्मान किया महासमुंद पुलिस ने
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, जिला स्काउट गाइड के अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/