Home क्राइम दो अलग-अलग प्रकरणों में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

दो अलग-अलग प्रकरणों में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों के द्वारा गाँजा को मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए ले जा रहे थे.

दो प्रकरण में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर हुए गिरफ्तार

महासमुंद:- अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ महासमुंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य मे जिला पुलिस के द्वारा दो प्रकरण में 60.340 किलोग्राम गांजा जप्त किया है,जप्त गांजा की कीमत 12,10,800 रूपयें आँकी गई है । इस मामले मे 06 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को धारा 20बी एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों के द्वारा गाँजा को मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए ले जा रहे थे । 

थाना सिंघोड़ा का विवरण

टीम को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा जाने वाली है। टीम ग्राम रेहटीखोल पर चेकिंग पाइंट पर कार क्रमांक MP 19 CC 8089 को रोका इस चालक सहित तीन अन्य लोग सवार थे पुलिस टीम को देखकर चालक वाहन को छोड़कर भागने लगे, जिसका पीछा करते हुए पकड़ा गया। संदिग्धो से पूछताछ कर नाम पता पूछा गया, व कार की टीम द्वारा तलाशी लेने पर डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 25 पैकेट गांजा मिला जिसे जप्त किया गया जप्त गाँजा की कीमत 5,00,000 रुपए आँकी गई है ।

दो प्रकरण में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर हुए गिरफ्तार

इनको किया गया गिरफ्तार

1. बिहारी लाल डोहर (वाहन चालक) पिता फल्लू डोहर (32) वार्ड नं. 20 कोनइता थाना सभापुर जिला सतना म0प्र0
2. राम बहोर तिपा श्याम लाल बहोर (38) सोहावल थाना सिविल लाईन सतना म.प्र.
3. शिवाकान्त कोल पिता बलदेव कोल (20) लालपुर थाना नागोद जिला सतना म.प्र.
4. दीपक पटेल पिता दादू पटेल (30) लालपुर थाना नागोद जिला सतना म.प्र.
पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई।

थाना कोमाखान का विवरण 

मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वाहन क्रमांक UP 32 BV7206 में एक महिला एवं पुरूष बैठे है जो अपनी कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखे हुये है, और महासमुंद की ओर जा रहे है। सूचना पर टेमरी नाका मे उक्त वाहन को रोका गया जिसमे में एक पुरूष व एक महिला बैठे हुए  मिले। दोनो को उतार कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन की डिक्की में 17 नग खाकी रंग की झिल्ली से लिपटा हुआ गांजा मिला। इस बारे मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। जिनके पास से कोई कागजात नही मिला ।

दो प्रकरण में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर हुए गिरफ्तार

इनको किया गया गिरफ्तार

रमेश कुमार सिंह पिता स्व. नारायण सिंह ( 41) ग्राम मुरादाबाद तहसील कादीपुर थाना अखंडनगर जिला सुल्तानपुर उ0प्र0 एवं महिला विन्द्रावती उर्फ बिन्दु उर्फ कंचन सिंह पति अजय सिंह(45 ) ग्राम मक्दूमपुर (पूर्वा) थाना जैतपुर पा. शिवपार जिला अंबेडकर नगर उ0प्र0।इस तरह से दो प्रकरण मे 60.340 किलोग्राम गांजा जिला पुलिस द्वारा जप्त किया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिंघोड़ा केशव कोसले, थाना प्रभारी कोमाखान हर्ष धुरंधर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,संदीप भोई, हेमंत नायक सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, विरेन्द्र नेताम, डेविड चंद्राकर, दिनेश साहू थाना सिंघोड़ा से विनेन्द्र बाघ, युगल पटेल, रोहित सिदार, जीवर्धन बहिरा, जैकी प्रधान थाना कोमाखान से जुनैद खान, पंचराम जांगड़े, जितेन्द्र सिंह, गायत्री सिंह एवं स्टाफ द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द