महासमुंद-सरायपाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बोडेसरा के पास स्थित एक ढाबे के पीछे में जुआ खेल रहे 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा उनके पास से 6 लाख 27 हजार 50 रुपए की रकम सहित दो कार और दो बाईक 05 मोबाइल बरामद की गई है.आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोडेसरा के पास एक ढाबे के पीछे में जुआ का फड चल रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ के फड पर दबिश दी और मौके पर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
जुआ खेल रहे 6 लोगो को पुलिस ने पकड़ा
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 27 हजार 50 रुपए की रकम सहित दो कार और दो बाईक 05 मोबाइल बरामद की गई है.पकड़े गए जुआरियों के नाम इस तरह है किशन पटेल पिता गंगाराम पटेल (45) वर्ष निवासी पाटसेंदरी,लखपति पटेल पिता जगदीश पटेल (34) पाटसेंदरी, नीलांबर पटेल पिता चंद्रशेखर पटेल (30) पाटसेंदरी,हरिराम पटेल पिता वेद प्रकाश पटेल (34) पलसापाली सरायपाली निरंजन मानिकपुरी पिता मंगलूराम मानिकपुरी (40) पलसापाली शिव सागर पटेल पिता चक्रधर पटेल (40) पैलागढ़ थाना सरायपाली के निवासी है.सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है
बीके बाहरा के जंगल में जुआ खेलते हुए दस लोग को खल्लारी पुलिस ने पकडा
कोरोना महामारी के बीच अवैधानिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार अपराध कार्य करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। महासमुन्द जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले के निर्देशन में सरायपाली का थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी और उनकी टीम द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए मुस्तैदी के साथ कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है.
जुड़िये हमसे :-***
Facebook https:dailynewsservices/