तमिलनाडु; -नादुकट्टपट्टी, तिरुचिरापल्ली – 2 वर्षीय सुजीत विल्सन को 52 घंटे से अधिक समय हो गया है बोरवेल में फंसे हुए उसे बचाने के लिए ऑपरेशन युद्ध स्तर चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मदुरै के आग और बचाव विभाग के कर्मचारी नादुकट्टपट्टी, तिरुचिरापल्ली पहुच गए है.
बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम 25 अक्टूबर को नादुकट्टपट्टी, तिरुचिरापल्ली पहुचे और बचाव अभियान की निगरानी कर व् जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार और राजस्व आयुक्त जे राधाकृष्णन घंटो मौके पर मौजूद रह कर जानकारी लिया.ज्ञात हो कि सुजीत विल्सन घर के बाहर खेल रहा था.इस दरमियान वह गहरे बोरवेल में जा गिरा.जोर-जोर से रोने की आवाज आने पर लोगों को पता चला कि सुजीत बोरवेल में गिर गया हैै.