रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज गुजरात के हजीरा में लारसन एंड टूब्रो कम्पनी द्वारा निर्मित 51वीं के-नाईन वज्र नाम की होवित्जर तोप राष्ट्र को समर्पित की। इसका वजन 50 टन है और 47 किलोग्राम भार के बम 43 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्य पर गिरा सकती है। इस अवसर पर सूरत के हजीरा में रक्षामंत्री ने कहा कि आज राष्ट्र को समर्पित की गई के-नाईन वज्र तोप भविष्य के युद्ध की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लारसन एंड टूब्रो के कारखाने में बख्तरबंद वाहनों के निर्माण के लिए परिष्कृत सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत न सिर्फ विनिर्माण का केन्द्र बनेगा बल्कि रक्षा उत्पादों का निर्यातक भी बन सकेगा। के-9 वज्र तोप निर्धारित समय से पहले ही सेना को सौंपी गई है। लारसन एंड टूब्रो के सूरत में हजीरा स्थित बख्तरबंद प्रणाली परिसर को पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था।
28 बंधक श्रमिकों एवं 05 बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा छुड़ाया गया- https://t.co/PFrWjGQhvu via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 15, 2020
हमसे जुड़े ;-