Home क्राइम 500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक...

500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

500 रुपए का 38 नोट 19,000 रुपए, 50 रुपए का 130 नोट 6,500 रुपए कुल 25,500 रुपए का नकली नोट  आरोपी के पास से किया गया गिरफ्तार

500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

महासमुंद:-थाना सरायपाली मे 500 रुपए का 38 नोट व  50 रुपए का 130 नोट कुल 25,500 रुपए के नकली नोट  के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही इस मामले मे संलिप्त दो आरोपी की तलाश किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 126/23 धारा 489,(ख)34 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को 05मई  को मुखबिर से सूचना मिला ग्राम छीबर्रा का धर्मेंद्र प्रधान अपने साथी बद्री उर्फ नरेंद्र पटेल एवं भागीरथी बाघ के साथ आया था । धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 500 और 50 का नोट दिखाकर बताया कि उसके और उसके साथियों के पास काफी मात्रा में नकली नोट है जो असली नोट के जैसे दिखता है चारों मिलकर मार्केट में खपाते हैं काफी फायदा होगा।

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त,बिहार व महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

बोला तब प्रार्थी गलत काम है मैं नहीं करूंगा तब धर्मेंद्र एक प्लास्टिक के थैले में 500 व 50 रुपए के नोट का बंडल अपने पास रखा था को दिखाया धर्मेंद्र प्रधान व उसके साथी तीनों व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे तभी मुखबिर के सुचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दिए ।

पुलिस को देखकर सब तीतर बितर होकर भागने लगे तभी घेराबंदी कर धर्मेंद्र प्रधान लिया गया उसके 02 अन्य

साथी भाग निकले धर्मेन्द्र प्रधान से कड़ाई से पूछताछ करने पर नकली नोट खपाना अपराध करना कुबूल किया

व पतासाजी करने पर इसका थाना बसना में भी नकली सोना खपाने का पूर्व में भी अपराधिक कार्यों में सलिप्त

होकर अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया ।

उक्त कार्यवाही में एसआई मोहम्मद असरार अली आर मोहन साहू, प्रकाश साहू,

सरफुद्दीन अंसारी ,जगदीश मरकाम, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द