Home खास खबर 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में सरकार सभी...

50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में सरकार सभी के साथ मिलकर काम करेगी

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार 50 खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करेगी। चेन्‍नई में नानी पालकीवाला शताब्‍दी व्‍याख्‍यान देते हुए उन्‍होंने कहा कि 50 खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था कोई अमूर्त विचार नहीं है बल्कि यह व्‍यावहारिक है। वित्‍तमंत्री सीतारामन ने कहा कि मोदी सरकार का विश्‍वास क्रांतिकारी बदलाव वाली वृद्धि में है। उन्‍होंने कहा कि भारत में डिजीटल लेनदेन में महत्‍वपूर्ण बढ़ोतरी से पूरे विश्‍व को प्रेरणा मिली है।

https;-खेलो इंडिया यूथ गेम्स: तैराकी में दिल्ली को मिला 2 स्वर्ण पदक

वित्‍तमंत्री ने कहा है कि केन्‍द्र सरकार अगले पांच वर्ष में बुनियादी ढांचे के विकास में एक सौ लाख करोड़ रूपये से भी अधिक व्‍यय करेगी। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के विनिवेश का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि इसका उद्देश्‍य इन उद्यमों को अधिक कुशल और सक्षम बनाना है। वित्‍त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्था अस्‍पष्‍ट नहीं बल्कि स्‍पष्‍ट नियमों पर आधारित है।

 

हमसे जुड़े;-