महासमुंद-धमतरी के गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के पदाधिकारी 28 अक्टूबर 2020 से समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारम्भ करने की मांग, केन्द्र सरकार के कृषि विरोधी कानून को निष्प्रभावी बनाने, पूर्ण कर्ज माफ करने, रबी सीजन में ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान की मुआवजा देने सहित आठ माँगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दे रहे हैं।
जिसे समर्थन देने तथा देशव्यापी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता कायम करते हुए राज्यव्यापी किसान आंदोलन की रणनीति बनाने 1 नबम्बर को 25 संगठनों के समन्वय से बनी छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल के सदस्य गांधी मैदान धमतरी में एकजुट हुए जहाँ 5 नवम्बर को देशव्यापी चक्काजाम के अनुरूप छत्तीसगढ़ में भी राज्यव्यापी चक्काजाम करने का निर्णय लिया है।
किसान राजनीतिक पाट में पिसे जा रहे हैं
संचालक मंडल सदस्यों तेजराम विद्रोही, रूपन चन्द्राकर, जागेश्वर (जुगनू) चन्द्राकर, डॉ संकेत ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी तब उन्होंने एक नवंबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी व्यवस्था को लागू करने का वकालत की थी । एक-एक दाना धान खरीदने की मांग करती थी, परंतु जब सत्ता में है तब किसानों के मांगों की ओर ध्यान ही नहीं दे रही हैं। सरकार द्वारा आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र से किसानों को काफी उम्मीदें थी कि किसानों को पंजाब सरकार की तर्ज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी तो मिलेगी, लेकिन निराशा हाथ लगी।
महासमुन्द जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सत्याग्रह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
असहनीय दर्द से मरीज को मिली राहत जिला अस्पताल में कुल्हे की हड्डी का सफल आपरेशन
वही दूसरी ओर भाजपा धान खरीदी के नाम पर केवल राजनीति ही कर रही है क्योंकि जब वह सत्ता में थी तो 2015 में धान खरीदी की सीमा 25 क्विंटल प्रति एकड़ से घटाकर 10 क्विंटल प्रति एकड़ कर दी थी और किसान आंदोलन के दबाव में 14 क्विंटल 80 किलो प्रति एकड़ की, जो आज भी जारी है । इस प्रकार 10 क्विंटल प्रति एकड़ का नुकसान भाजपा की सरकार ने किया था । भाजपा की केन्द्र सरकार भी किसानों को सभी जगह न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी देने के मूड में नहीं है। ऐसे में किसान दोनों दलों के राजनीतिक पाट में पिसे जा रहे हैं।
विभिन्न मार्गों में होगा राज्यव्यापी चक्काजाम
राष्ट्र व्यापी चक्काजाम में छत्तीसगढ़ के किसान संगठन संयुक्त रूप से शामिल होने व्यापक रणनीति धमतरी में बनाते हुए छत्तीसगढ़ में राज्यव्यापी चक्काजाम को सफल बनाने पर सहमति बनी जो 5 नवम्बर 2020 को दिन के 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक धमतरी- रायपुर, दुर्ग-रायपुर, बिलासपुर-रायपुर, महासमुन्द-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्गों सहित विभिन्न मार्गों में जारी रहेगी।
36 गढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण- द्वारिकाधीश
आज धरना स्थल में छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के संयोजक लीलाराम साहू, अध्यक्ष घनाराम साहू, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही, राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपनलाल चन्द्राकर, महासमुन्द जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर (जुगनू) चन्द्राकर, गोविन्द चन्द्राकर मोखा महासमुन्द, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के अध्यक्ष मनहरण टिकरिहिया, सुबोध देव, बलदाऊ प्रसाद सोनी, सहित क्षेत्र के किसान श्रवण कुमार, उपेंद्र कुमार साहू, महावीर साहू, रामविशाल साहू, मोती लाल यदु, दीनदयाल, संदीप चौहान आदि उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ संयोजक मंडल सदस्य जुगनू चन्द्राकर द्वारा दी गई.
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com