दिल्ली-प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:09 बजे तक स्वेच्छापूर्वक बत्तियां बुझाने की अपील की है। ऐसी आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं कि इसके कारण ग्रिड में अस्थिरता तथा वॉल्टेज में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे इलैक्ट्रिक उपकरणों को नुकसान पहुंच सकता है. ये आशंकाएं अनुपयुक्त हैं।
https;-उचित मूल्य की दुकानें दिन भर खुली रहेंगी-
भारतीय बिजली ग्रिड सुदृढ़ एवं स्थिर है तथा मांग में होने वाली भिन्नताओं से निपटने के लिए इसमें पुख्ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद हैं। निम्नलिखित बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए.प्रधानमंत्री की अपील है कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:09 बजे तक अपने घरों की बत्तियां बुझाई जाएं। स्ट्रीट लाइट्स को बुझाने अथवा घरों में कम्प्यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर और ए सी को बंद करने का आह्वान नहीं किया गया है। केवल बत्तियां बुझानी हैं।
https;-वैज्ञानिकों को कोविड-19 के त्वरित परीक्षण के लिए नई किट विकसित करने में मिली सफलता
अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं, नगर निगम सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण कारखानों आदि जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं की बत्तियां जलती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने केवल घरों की बत्तियां बुझाने का आह्वान किया है.समस्त स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट्स जलते रहने देने का परामर्श दिया गया है.
https;-मदद मांगने के पहले पहुंच जाती हैं सहायता रोजना साढ़े 3 हज़ार से अधिक लोगों को कराया जा रहा हैं भोजन
-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन से नज़र,पंजाब पुलिस ने उठाए सख्त कदम https://t.co/P9nIH64TBV via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 4, 2020