भोपाल- तेलंगाना के वानापर्थी जिले में मजदूरी करने गए सीधी जिले के मझौली थाना के ग्राम करमई के रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग जो ठेकेदार के चंगुल में फंस गए थे उनकी आज घर वापसी हो रही है । पुलिस अधीक्षक सीधी के पंकज कुमावत ने बताया है कि मझौली थाना के ग्राम करमई के रहने वाले आदिवासी समुदाय के 43 मजदूर तेलंगाना के वानापर्थी जिले में मजदूरी करने गये थे और वहीं फँस कर रह गये।
मुंबई अंधेरी में सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल
जानकारी मिलने पर मजदूरों और ठेकेदारों से सम्पर्क किया गया। जानकारी मिली कि इन मजदूरों की लोकेशन बार-बार बदल रही है, कभी महाराष्ट्र, कभी हैदराबाद तो कभी कर्नाटक में मजदूरों की लोकेशन मिलती रही। अंतत: तेलांगना के वानापर्थी जिले में मजदूरों की लोकेशन की पुष्टि हुई।
उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद
पुलिस अधीक्षक कुमावत वानापर्थी से सम्पर्क कर मजदूरों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की गई है। इसके लिये सीधी पुलिस का एक दल वानापर्थी भेजा गया। पुलिस अधीक्षक वानापर्थी के सहयोग से सभी 43 मजदूरों को वानापर्थी से 150 किलोमीटर दूर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन तक पुलिस बस द्वारा पहुँचाया गया। सभी मजदूर मंगलवार 9 फरवरी को ट्रेन से रवाना हो चुके हैं और बुधवार 10 फरवरी को सुबह सतना रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे।
रायपुर डंगनिया व् भाटागांव के पटवारी भ्रष्टाचार के मामले में हुए निलंबित
कलेक्टर सीधी द्वारा की गई एक विशेष बस की व्यवस्था से मजदूरों को सतना से सीधी लाया जायेगा।
इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएँ तथा 17 बच्चे शामिल हैं, सभी की घर वापसी सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिला प्रशासन और
पुलिस प्रशासन को बधाई दी है, जिनके प्रयासों से तेलांगना में
फँसे सीधी जिले के आदिवासी समुदाय के 43 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हुई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/