महासमुन्द- महेंद्रा पीकअप वाहन जो मछली का परिवहन करती है उसमें 40 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका बाजार मूल्य 40 लाख रुपए है,की तस्करी करते 02 आरोपी को सांकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सांकरा पुलिस को मुखबिर के जरिए 8 अक्टूबर को सुचना मिली कि सीमावर्ती जिलें बरगढ़, पदमपुर, ओडिशा की ओर से सरायपाली-बसना के रास्ते सफेद रंग का पीकअप वाहन क्रमांक CG 06 GS 3832 में गांजा का परिवहन किया जा रहा है।
01 करोड़ 40 लाख के गांजे के साथ बिहार राज्य के दो तस्कर पुलिस के गिरफ्त में
कर्तव्य, इजाजत,तेरे मेरे सपने, भेद भाव:-महेश राजा की लघुकथा
इस पर थाना सांकरा पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 में नाकेबंदी कर भगतदेवरी चौक ओवर ब्रिज के पास रोका गया । वाहन की तलाशी लेने पर मछली लाने वाले झिल्ली में पानी भरा हुआ था तथा पानी के नीचे दो सफेद प्लास्टिक बोरी में खाकी रंग टेप से लिपटा हुआ गांजा मिला। इस मामले में सिज्जू खान पिता टिल्लू खान (24) निवासी वार्ड नं. 15 बसना व् सरफराज खान पिता राजू खान (23 ) निवासी वार्ड न. 07 बसना थाना बसना को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू व अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक सूर्यकान्त भारद्वाज, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, हेमन्त नायक, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल के द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/