मध्यप्रदेश के सुखी सेवा केंद्र पीएस की सीमा के अंतर्गत बरखेड़ी अब्दुल्ला गाँव में अपने कच्चे मकान के लिए मिट्टी खोदने के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई वही इस इस घटना से 2 बच्चे घायल हो गए है उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है। इस मामले में भोपाल के कलेक्टर का कहना है कि मुझे विश्वास है कि हम घायल बच्चों को बचाने में सक्षम होंगे। मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीव्ट कर कहा है कि भोपाल के ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी के घर धँसने से हुई चार बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुःखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com