महासमुंद. संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने वार्ड क्रमांक 18 में गोधन न्याय योजना की शुरुआत करते हुए कहा पूरे विश्व में गोबर खरीदने वाला एक मात्र छत्तीसगढ़ पहले राज्य है. छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति और परंपरा हमारा गौरव है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने उसी परंपरा को बचाने के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की है.
नगर पालिका द्वारा आयोजित गोधन न्याय योजना का उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा जिन्हें हम गौ माता कहते आज उनकी दशा खराब है. दुध निकाल कर गौ माता को खुले में छोड़ दिया जाता है. जिसकी वजह से सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं है. इस पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने गोबर खरीदने का फैसला किया.
जिले में अब तक 311 कोरोना मरीज़ों की पहचान अब केवल 20 का चल रहा इलाज़
देश में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज
संसदीय सचिव ने कहा सरकार नरवा, गरवा, गुरूवा और बारी योजना शुरू की है. अब नरवा से खेत की सिंचाई होगी. गरवा जो गोबर देगी उसे सरकार नगर पालिका, नगर पंचायत के माध्यम से 2 रुपए किलो में गोबर खरीदेगी. घुरवा में पड़े गोबर जो खाद के रूप में उपयोग लाया जाएगा. बारी में इन्हीं खाद के जरिए सब्जी की पैदावार बढ़ने के साथ पौस्टिक होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा सरकार ने पशुपालकों को चारा की समस्या से मुक्त कर दिया है. अब गोबर से मिलने वाली राशि से गौ माता के लिए चारा की व्यवस्था हो जाएगी.
पालिका अध्यक्ष ने कहा गोधन न्याय योजना के माध्यम से राज्य सरकार पशुपालकों की आर्थिक सुदृढ़ी करण का मार्ग प्रशस्त किया है. इस मौके पर वार्ड के पार्षद अमन चंद्राकर ने भी संबोधित किया. वहीं नगर पालिका के सीएमओ ए. के. हलधर ने गोधन न्याय योजना पालिका से जुड़कर काम करने की जानकारी दी. इसके पूर्व संसदीय सचिव ने 9 लोगों से एक क्विंटल 65 किलो गोबर खरीदी की. साथ ही पशुपालकों को विक्रय पत्रक वितरण किया गया. बाद अतिथियों ने गोठान जाकर मवेशियों को लौंदी खिलाया.
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, मनीष शर्मा, माधवी सिक्का, पार्षद द्वय मीना वर्मा, राशि महिलांग, कमला बरिहा, राजेश नेताम, मुन्ना देवार, रिंकू चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, संतोष वर्मा, गोलू मदनकार, अमर चंद्राकर, पालिका के अधिकारी, कर्मचारी सहित वार्ड 18 के नागरिक गण उपस्थित थे.
*** To Read More News, See At The End of The Page-