Home छत्तीसगढ़ महासमुंद पालिका अंतर्गत 30 वार्डों में सूखा राशन वितरण कार्य जारी

महासमुंद पालिका अंतर्गत 30 वार्डों में सूखा राशन वितरण कार्य जारी

यह आपदा परीक्षा की घड़ी है। इससे विचलित नहीं होना है। इस समय सभी को मिलकर एक दूसरे की मदद करना ही सच्ची सेवा होगी

महासमुंद पालिका अंतर्गत 30 वार्डों में सूखा राशन वितरण कार्य जारी

महासमुंद- वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जिले में लाक डाउन जारी है। वहीं दूसरी ओर इसके चलते गरीब परिवारों को जीवनयापन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों की अनुशंसा पर शहर के 30 वार्डों में सूखा राशन वितरण कार्य जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की मौजूदगी में वार्ड नंबर 05, 07, 09 तथा 15 के पार्षदों ने सूखा राशन वितरण किया।

लाक डाउन से गरीब परिवारों को जीवनयापन की समस्या और रोजगार भी ठप्प पड़ गया है। ऐसे में गरीब जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए समस्त पार्षदों की अनुशंसा पर पार्षद निधि, अध्यक्ष निधि तथा पालिका निधि से निरंतर नगर पालिका सीमा अंर्तगत 30 वार्डों में सूखा राशन वितरण कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं पार्षदों ने आज वार्ड नंबर 05, 07, 09 तथा 15 में ऐसे जरुरतमंद परिवारों को प्रत्येक वार्डों में 2 सौ परिवारों को राशन वितरण किया गया है।

पुरी- दुर्ग-पुरी स्पेशल व् विशाखापत्तनम-रायपुर-विशाखापत्तनम ट्रेन 05 मई को रदद्

महासमुंद पालिका अंतर्गत 30 वार्डों में सूखा राशन वितरण कार्य जारी

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि, यह आपदा परीक्षा की घड़ी है। इससे विचलित नहीं होना है। इस समय सभी को मिलकर एक दूसरे की मदद करना ही सच्ची सेवा होगी। श्री चंद्राकर ने कहा कि, कोरोना की जद से सभी वर्ग जूझ रहे हैं। संकटकाल में विशेष तौर पर उन गरीब मजदूरों को रोजी मजदूरी की समस्या हो रही है। जो लाक डाउन से उपजी है। इन सभी समस्या को देखते हुए लोगों को राहत देना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

मंगलवार को पार्षद द्वारा प्रत्येक वार्डों में 200 पैकेट सूखा राशन समान का वितरण किया गया। राशन सामग्री वितरण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर द्वारा नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबको मास्क सैनिटाइजर के लगातार उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक) दूरी का पालन करने की अपील की है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने घर-घर जाकर 18 प्लस लोगों को वैक्सीनेशन टीका आवश्य रूप से लगवाने का आह्वान किया।

बलौदाबाजार जिला में 15 मई तक लॉकडॉउन बढ़ने के मिले संकेत,छूट में मिलेगी राहत

महासमुंद पालिका अंतर्गत 30 वार्डों में सूखा राशन वितरण कार्य जारी

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, पार्षद रिंकू चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, राजेश नेताम, कमला बरिहा, पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, पूर्व पार्षद कपिल साहू, गोपाल वर्मा, गोलू मदनकार, जीवन सिन्हा, विनय कुमार, धनेश साहू,, सीएमओ ए. के. हालदार, दुर्गेश कुंजेकर, मोहर्रिर शेखर पाटकर, ललित साहू सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/