महासमुंद– 6 गांव के लगभग 3000 एकड़ खेती की सिंचाई के लिए पर्यावरण,वन एवं जलवायु के केन्द्रीय मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन के नाम ज्ञापन भाजपा जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष एवम जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर व् ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर महासमुंद को सौपा गया.
ज्ञात हो कि घोडारी स्थित BSCPL कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण के दौरान गिट्टी निकालने के लिए खोदे गए खदान जिसकी लंबाई 700 मीटर लंबा और 100 मीटर चौड़ा लगभग सौ फीट गहरा है.यह खदान नदी के पास है जिसमे बारहों महीने लबालब पानी भरा होता है और इस क्षेत्र के गांव घोडारी,बरबसपुर, बड़गांव,बिरकोनी,अछरीडीह,नवापारा ये सभी गांव कोडार नहर से सिचाईं के लिए अंतिम छोर पड़ता है
जिसमें हमेशा ही सिचाईं के लिए पर्याप्त पानी नही मिलने की शिकायत आती रही है इस विषय को गम्भीरता से लिया गया.ग्रामीणों का कहना है कि लिफ्ट लगाकर सिचाईं के लिए नहर बनाने और मुख्य नहर से जोड़कर अंतिम छोर के गांवो तक पानी पहुंचाया जा सकता इससे न केवल इन गांवों में खरीफ फसल बल्कि रवि फसल के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पायेगा यदि खदान में लिफ्ट एरिकेशन की स्थापना कर नहर बनाकर मुख्य नहर से जोड़ दिया जाए तो इन गांवो के लगभग 3000 एकड़ खेती की सिंचाई आसानी से हो सकती है