3 लाख 75 हजार रुपए के गांजा के साथ 2 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद-होण्डा एकार्ड लक्ज़री कार क्रमांक CG 04 H 1323 में 75 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपी परिवहन करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया.मिली जानकारी के अनुसार थाना बगाबाहरा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में 22 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गोल्डन रंग की होण्डा एकार्ड  कार जिसका क्रमांक CG 04 H 1323 में दो व्यक्ति खरियार रोड उडिसा की ओर से बागबाहरा रायपुर की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए जा रहे है

https;-स्कूल पहुंचकर विधायक ने अध्यापन कार्य का लिया जायजा व् किए बच्चों से सवाल

सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर हमराह स्टाफ प्र.आर. 34 श्रवण कुमार दास आर, 336, 326, 333 एवं वाहन चालक आर. 192 एवं गवाह के रूप में  तरूण देवांगन एवं तरूण बघेल के साथ थाना के सामने NH353 मेन रोड बागबाहरा पहुंच कर  चारों ओर लगाकर घेराबंदी किये जिसके कुछ देर बाद खरियार रोड ओडिसा की तरफ से एक गोल्डन रंग की होण्डा कार क्रमांक CG04 H 1323 आया जिन्हें घेराबंदी कर रोका उक्त वाहन चला रहे व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम सुजीत कुमार राघव पिता नरेन्द्र कुमार (36 ) निवासी किरतपुर  शिकारपुर जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) का रहने वाला बताया व बगल में बैठे व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम मो. आसिफ ऊर्फ रेहान शेख पिता फिरोज अहमद (19 ) ग्राम गोटवा बाजार पो. कटिया बस्ती थाना नगर जिला बस्तीर (उ.प्र.) का रहने वाला बताया।

https;-अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया; दक्षिण अफ्रीका क्वार्टरफाइनल में

आरोपियों के वाहन की तलाशी लेने पर वाहन  के पीछे वाली सीट में बने एक गुप्त चेम्बर की तलाशी लेने पर उक्त चेम्बर के अन्दर 40 पैकेटों जो भूरे रंग के सैलो टेप झिल्ली से बंधा हुआ मादक पदार्थ गांजा जैसा बरामद किया एवं उक्त वाहन के डिक्की से DL 3C AK 2265 अंकित 02 नग नम्बर प्लेएट बरामद किया व तलाशी के दौरान सुजीत कुमार के पास से 4,500/रू. नगद दो नग मोबाइल एक आधार कार्ड व  मो. आसिफ के पासे 400/रू. नगद दो नग मोबाइल एवं आधार कार्ड मिला उक्त वाहन से बरामद  किया गया 40 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 75 किलो ग्राम वजन होना पाया गया जिसका बाजार मूल्य 3,75,000/रू. आंकी गई

https;-चीन में नए कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 17-

आरोपी के वाहन से बरामद DL 3C AK 2265 के दो नम्बर प्लेगट एवं एक पुरानी इस्तेामाली होण्डा एकार्ड कार क्रमांक CG 04 H 1323 कीमती करीबन 5,00,000/रूपये आरोपी सुजीत कुमार के कब्जे से 4,500रूपये नगद दो नग मोबाइल कीमती 10,000/रू. व आधार कार्ड एवं आरोपी मो. आसिफ के कब्जे से 400 रूपये नगद दो नग मोबाइल कीमती 20,000/रू. व आधार कार्ड जुमला कीमती 9,0,9900/रूपये (नौ लाख नौ हजार नौ सौ रूपये) को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (ख) NDPS Act का पाये जाने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है उक्त कार्यवाही  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल के निर्देशन पर एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ,प्रधान आरक्षक 34 श्रवण कुमार दास, आरक्षक विरेन्द्र तिवारी, आरक्षक एकलब्य बैंस, आरक्षक शंकर ठाकुर, आरक्षक नंद कुमार सिदार द्वारा  किया गया.

 

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU