महासमुंद:-थाना बसना द्वारा ट्रेक्टर से अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने इस मामले मे 55 कट्टा कुल 22 क्विंटल धान सहित 02 व्यक्ति को पकडा है । उनके खिलाफ धारा 102 जा०फौ० के तहत् जप्त कर जप्तशुदा संपत्ति को खाद्य विभाग के सूपूर्द किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली की एक ट्रेक्टर मे अवैध धान का परिवहन किया जा रहा है । इस मामले पर पुलिस के द्वारा मिली सूचना के आधार पर भंवरपुर से बसना रोड भंवरपुर मोड के पास आशीष सिदार पिता स्व0 नेहरू लाल सिदार (22) व 02 निर्मल पटेल पिता स्व0 अमृत लाल पटेल (35) वार्ड नंबर 11 भंवरपुर द्वारा आईचर ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG10D1064 मे 01- ट्रेक्टर ट्राली में भरी खुला धान करीबन 35 कट्टा व धान के उपर रखे 20 कट्टा कुल 55 कट्टा कुल 22 क्विंटल धान कीमत अठतालीस हजार छब्बीस रूपए का मिला ।परिवहन मे प्रयुक्त आईचर ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG10D1064 कीमत दो लाख रूपये दोनों की कुल कीमत दो लाख अठतालीस हजार छब्बीस रूपए को जप्त किया गया।
पुलिस को अवैध धान परिवहन व बिकी करने के संबंध में शासकीय मण्डी का टोकन / कागजात पेश करने की धारा 91 जा०फौ० का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात / टोकन नहीं होना लेख करने पर गवाहों के समक्ष मौके पर धारा 102 जा०फौ० के तहत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्तशुदा संपत्ति खाद्य विभाग के सूपूर्द किया गया है।उक्त कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।
22 क्विंटल अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज किया बसना पुलिस ने
सरेआम चाकू लहराने वाला गिरफ्तार
महासमुंद:- थाना सरायपाली को कल मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि रमेश स्वाई पिता पुस्तम स्वामी (30) वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर निवासी द्वारा अपने मोहल्ले में एक धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है इस सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया एवं आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त किया गया और थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 27/ 24 धारा- 25 27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर।आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया ।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/