महासमुंद -बुधवार 25 नवम्बर को 22 एनसीसी कैडेड्स अपने सहायक प्राध्यापकों के साथ रक्तदान रूपी महादान में भागीदार बने और संदेश प्रेषित किया कि जिले के युवा कोविड-19 के दौर में भी उन वीरों में शुमार हैं जो अपने नैतिक कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हैं।
जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नात्कोत्तर महाविद्यायल से बड़ी संख्या में युवा अपने प्राध्यापकों के साथ उपस्थित हुए। सुबह की पाली में सभी के रक्त की जांच की गई। जिनमें से कुल 22 रक्तदानदाताओं को रक्तदान के लिए योग्य पाए जाने पर उनसे महादान लिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधकारी डाॅ. एन. के. मंडपे की उपस्थिति में आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक बैंक प्रभारी डाॅ. विपिन बिहारी अग्रवाल ने व्यवस्थागत प्रबंध किए साथ ही कोविड-19 की सुरक्षात्मक नियमावली का ध्यान भी रखा गया। इस दौरान सबसे पहले काॅलेज के सहायक प्राध्यपकों ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
एनसीसी अधिकारी एवं सहायक प्राध्यपक प्रदीप कन्हेर, चमन लाल चन्द्राकर, अजय राजा और सीमा रानी ने रक्तदान किया। जिसके पश्चात एनसीसी कैडेड कुलदीप जलक्षत्री, मनोज कुमार भोंसले, लक्ष्मी पटेल सहित अदिति पाण्डेय सहित कुल 22 रक्तदानदाताओं ने 22 यूनिट रक्तदान कर जिला चिकित्सालय के रक्तभण्डार में संग्रहण के लिए योगदान दिया। इस दौरान एमएलटी खिलेश्वर चन्द्राकर, चक्रधारी, कमल सिंह, ओम प्रकाश पटेल, दुर्गा पटेल सहित स्टाफ नर्स दुर्गेश्वरी साहू एवं सहायक मेवा लाल साहू का योगदान उल्लेखनीय रहा।
प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन 03 दिसम्बर तक
महासमुंद-शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 06वीं एवं 09वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए अखिल सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के प्राचार्य कर्नल जितेन्द्र डोगरा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फाॅर्म 19 नवम्बर 2020 तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट www.nta.ac.in एवं https://aissee.nta.nic.in से ही आनलाईन भरे जा सकते थे।
अभिभावकोें को दस्तावेज अपलोड करने में हो रही समस्याओं एवं अभ्यर्थियों के अधिक से अधिक प्रतिभागिता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आनलाईन आवेदन फाॅर्म भरने की तिथि में 03 दिसम्बर 2020 तक वृद्धि किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा छठवीं में बालिकाओं के प्रवेश का भी प्रावधान किया गया हैं
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com