210 लीटर अवैध महुआ शराब,05 क्विंटल लाहन के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध महुआ शराब

महासमुंद-बसना थानान्तर्गत अखरभाठा में नाला  के किनारे अवैध महुआ शराब बनाते हुए 2 लोगो को पुलिस ने पकड़ा उनके पास से करीब 210 लीटर महुआ शराब एक मोटर सायकिल 05 क्विंटल लाहन (पास) शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन जब्त किया गया.

 मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को थाना प्रभारी  बसना को मुखबीर से सूचना मिली कि अखरभाठा में नाला किनारे अत्यधिक मात्रा में महुआ शराब बनाया जा रहा है. सूचना पर उक्त स्थान पर छापामार कार्यवाही कर आरोपीगण दीपक सोनी पिता महेंद्र सोनी (30)एवं उपेंद्र सोनी पिता चंद्रमणी सोनी (50) निवासी अखरभांठा को पकडा.

यह भी पढ़े ;-265 लीटर अवैध महुआ शराब,3 क्विंटल मौहा लाहन के साथ एक व्यक्ति को बसना पुलिस ने पकड़ा

अवैध महुआ शराब -1

उनके कब्जे से अवैध शराब निर्मित करते एवं रखे महुआ शराब करीब 210 लीटर कीमती 42000 रुपये,एक मोटर सायकिल क्र0 CG 06 GJ 4256 कीमती 25000 रुपये एवं भारी मात्रा में लाहन (पास) करीब 05 क्विंटल तथा शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन जप्ती कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 200/20 धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट कायम किया गया।

यह भी पढ़े;-देशी-विदेशी मदिरा दुकानें अब 3 मई तक रहेंगे बंद-

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर व  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वीणा यादव,सउनि दरबारी राम तारम, सिकंदर भोई, प्रधान आरक्षक महादेव कुमार, आर0 अनिल खांडे, महेन्द्र यादव, हरिशंकर साहू, नुतेन्द्र साहू, का योगदान रहा।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

शटर बंद कर चलायी जा रही दुकान पर किया गया कारवाई