Home छत्तीसगढ़ कोरोना के 21 नये मरीज़ों की पहचान इलाज़ के बाद 32 को...

कोरोना के 21 नये मरीज़ों की पहचान इलाज़ के बाद 32 को मिली छुट्टी

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

बलौदाबाजार- 20 सितंबर को जिले में आज कोरोना के 21 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 32 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार 355 तक पहुंच गई है। जिले में 2 मौत भी रिकार्ड की गई।

बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम भरसेला बड़े निवासी 48 वर्षीय पुरुष और कसडोल के ग्राम अरवे निवासी 38 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। उन्हें कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियां की भी शिकायत थी। इसके साथ ही जिले में मौत की संख्या बढ़कर 27 तक पहुंच गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज मिले 21 मरीज़ों में जिला अस्पताल से 6 मरीज़, पलारी से 9 मरीज़, बिलाईगढ़ से 2 मरीज़, सिमगा से 3 मरीज़ और भाटापारा से 1 मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज के बाद 1 हज़ार 66 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 262 रह गई है, जिनका इलाज़ जिला कोविड अस्पताल, कोविड सेन्टरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

हमसे जुड़े ;-