महासमुंद:- कार के सीट व डिक्की से 200 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसका बाजार मूल्य 50लाख रुपए आंकी गई है इस मामले मे एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 10अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सिल्वर रंग के कार में ओडिशा से छत्तीसगढ होते हुये महाराष्ट्र ले जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।
गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त
कार के सीट व डिक्की से 200 किलो गांजा किया गया बरामद
एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास बरगढ ओडिशा की तरफ से एक सिल्वर रंग की कार MH-06-AL-1698 को रोका गया। वाहन में दीपक साहू पिता मंथीर साहू (27) रामनगर अम्बेडकर नगर थाना सुपेला भिलाई दुर्ग द्वारा पूछताछ मे टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा। वाहन की तलाशी लेने पर कार के सीट व डिक्की से 25-25 किलों के कुल 200 किलो गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया।
सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में राज्य की बालिका टीम ने जीता स्वर्ण पदक
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना प्रभारी सिंघोडा उत्तम तिवारी, सनातन बेहरा,हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, विरेन्द्र नेताम, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जीवर्धन बहिरा, यश ठाकुर के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/