Home छत्तीसगढ़ कोविड संकट में किया सहयोग जिला पंचायत ने,सौंपे 20 लाख की सहायता...

कोविड संकट में किया सहयोग जिला पंचायत ने,सौंपे 20 लाख की सहायता राशि का चेक

कोविड संकट में किया सहयोग जिला पंचायत ने,सौंपे 20 लाख की सहायता राशि का चेक

बलौदाबाजार-कोविड संकट से निपटने के कार्य में सहयोग के लिए जिला पंचायत बलौदाबाजार भी आगे आया है। जिला पंचायत ने 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक कलेक्टर सुनील जैन को सौंपी। इस आपदा में सहयोग के लिए सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता के साथ बचाव के नियमों का पालन से ही कोरोना से बचा जा सकता है।

मृतक मणिपुरी फुटबॉलर के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

कोविड संकट में किया सहयोग जिला पंचायत ने,सौंपे 20 लाख की सहायता राशि का चेक

ब्लैक फंगस से संक्रमित छिंदवाड़ा जिले के अंजली की आंखों की रोशनी वापस लौटी

जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने बताया कि जिला पंचायत के सदस्यों ने एकजुट होकर इस कठिन समय मे मदद के लिए आगें आये है। उक्त राशि का उपयोग जिला मुख्यालय में स्थित 500 बिस्तर नवीन कोविड हॉस्पिटल के विस्तार में किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,जिला सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी सहित जिला पंचायत सदस्य गण उपस्थित थे।

राजनांदगांव जिले में तीन राईस मिलों में खाद्य अधिकारियों की टीम ने दी दबिश

गौरतलब है की जिला मुख्यालय में बना 500 बिस्तर नवीन कोविड हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर से 33 एचडीयू,एवं 36 आईसीयू से सुसज्जित है। जहां पर 24 घन्टे 13 डॉक्टरों सहित स्टॉफ नर्स एवं मेडिकल की टेक्निकल टीम उपस्थित है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/