महासमुन्द -गांधी जी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय महासमुन्द में नव-आरोग्यम् स्वास्थ्य सुविधा का शुभारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को सुयश हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय में सेवायें प्रारंभ कर दी गयी है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय में तृतीय शनिवार 19 अक्टूबर को डॉ. विनायक रोगड़े न्यूरोलॉजिस्ट तथा डॉ गणपति किनी उदर रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रातः 9 बजे से कक्ष क्रमांक 6 में सेवाये दी जायेगी । मानसिक रोग एवं उदर रोग से संबंधित मरीज जाँच एवं उपचार करा सकते हैं । सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.परदल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं।
स्वास्थ्य जांच शिविर 19 अक्टूबर को
महासमुन्द -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन महासमुन्द द्वारा ’’मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना¬’’ के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 मौहारीभाठा, झुलाघर के पास, एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार 19 अक्टूबर 2019 को सवेरे 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.पी.वारे ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से नेत्र चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं। ।