Home छत्तीसगढ़ अत्याधिक वर्षा होने पर गंगरेल बांध के खोले गए 14 गेट

अत्याधिक वर्षा होने पर गंगरेल बांध के खोले गए 14 गेट

93 प्रतिशत जलभराव होने के कारण खोले गए गेट

अत्यधिक वर्षा होने पर गंगरेल बांध के खोले गए 14 गेट

Mahasamund:-राज्य में लगातार हो रहे बारिश के प्रदेश के सभी स्थानों में अधिक से अत्याधिक वर्षा हो रही है जिसके कारण धमतरी जिला के रविशंकर सागर जलाशय Ravi Shankar Sagar Reservoir (गंगरेल बांध)में 93 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।

कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग रूद्री एके. पालड़िया ने बताया कि आज दोपहर तीन बजे बांध के 14 गेट खोलकर कुल 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसमें से 7800 क्यूसेक पानी रेडियल गेट के जरिए और 2200 क्यूसेक पानी 10 मेगावॉट बिजली निर्माण हेतु इलेक्ट्रिक बोर्ड के लिए छोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि अत्याधिक वर्षा के कारण गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया से 37 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। धमतरी जिला प्रशासन द्वारा नदी के आसपास के 45 गांवों में पानी छोड़ने संबंधी मुनादी कर सतर्क किया गया है।

जानिए आज तक किन जिलों में हुई कितनी मिलीमीटर वर्षा

अत्यधिक वर्षा होने पर गंगरेल बांध के खोले गए 14 गेट

एहतियात बरतने कलेक्टर ने की अपील

जिले में बाढ़ से होने वाली जनहानि और धनहानि को रोकने के मकसद से जिला स्तर पर तैयारियां पिछले जून से शुरू हो गई है। मानसून के चलते कल रात को भारी बारिश संभावित अतिवृष्टि, नदी-नालों के उफान तथा बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की वजह से लोगों की जान की सुरक्षा के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं तत्काल राहत पहुँचने के निर्देश दिए।

 महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर

आगे भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर Nilesh Kumar Kshirsagar ने जिलेवासियों से

अपील करते हुए कहा है कि नदी-नालों, पुराने पुल-पुलिया

आदि को पार करते समय एहतियात बरतें। इसके साथ ही

आपदा की जानकारी मिलने पर जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम 07723-223305 में इसकी सूचना दें।

यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम कर रहा है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द