Mahasamund:-बसना पुलिस ने वीरनारायण सिंह चौक पर 10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य दो लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ 30मई को बसना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो लाल रंग के टी शर्ट एवं नीला जींस पैंट पहना ओडिसा पदमपुर की ओर से आकर वीरनारायण सिंह चौक बसना के पास आकर बिलासपुर की ओर जाने वाली बस वाहन का इंतजार कर रहा है उसके पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा है।
एक करोड़ 20 लाख रुपए का गांजा तस्करी करते हुए दो व्यक्ति को सिंघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों के प्रभार बदले
मुखबीर के बताए अनुसार उस हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर इधर उधर जाने, लूकने छिपने की कोशिश करने लगा उसे पकडकर पूछताछ किया गया जिस पर अपना नाम कामताप्रसाद पिता मनोहर कुम्भकार (32) निवासी छोटे करगी खुर्द थाना कोटा जिला बिलासपुर निवासी होना बताया तथा उसके पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया,गांजा को उडिसा राज्य से छत्तीसगढ में खपाने के लिए तस्करी करना बताया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में निखिल राखेचा (IPS) थाना प्रभारी थाना बसना, के नेतृत्व में दुलार सिंग यादव, मानसिंग साहू, उत्तरा शांते, तेजकुमार ताण्डी, कौशल ध्रुव, कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया ।