Mahasamund:- सांकरा पुलिस की टीम ने 103 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते 03 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांजा को ओड़िसा से छत्तीसगढ में खपाने के लिए ला रहे थे बरामद गांजा का बाजार मूल्य 206000 रूपये आंकी गई है।आरोपीयों के खिलाफ धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ 04 जून को सांकरा पुलिस द्वारा झगरैंनडीह टोल नाका के पास रूटीन चेकिंग की जा रही थी इसी दरमियान बसना तरफ से एक सफेद रंग का कार क्रमांक CG07 M7077 आते दिखा जिसे रोका गया। पुलिस को देखकर हड़बड़ा कर,कार से भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा कपकड़ लिया गया , कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में तीन सफेद रंग की प्लाटिक बोरी के अंदर 103 पैकेट में 103 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा।
साइबर अपराध के संदर्भ में विवेचकों की कार्यशाला का किया गया आयोजन
10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने (1)टंकधर नाग उर्फ अमित पिता जगबंधु नाग जाति गांडा उम्र 44 वर्ष पता झारफठामुड़ा (जुंबा) थाना बेलपडा थाना बलांगीर ओड़िसा (2) उमाकांत सगड़िया पिता सबुल सगड़िया जाति राउत उम्र 24 वर्ष पता ग्राम नीलाधर(कासडा) थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ ओड़िसा (3)रमेश बरिहा पिता सूबे बरिहा उम्र 28 वर्ष जाति बिंझवार पता ग्राम केदोबहाल(दमईपाली) थाना लरभा ओड़िसा को गिरफ्तार किया है ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक
मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पु) पिथोरा विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में
उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी थाना सांकरा, के नेतृत्व में राजेन्द्र भोई, रविन्द्र साहू,
रमाकांत साहू ,जितेंद्र बाग़, दिलीप पटेल, राजेश प्रधान, मदन निषाद, कमल साहू
व अन्य थाना सांकरा स्टाफ द्वारा की गयी।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/