स्टापडेम छह लाख में बनेगा होगी 12 सौ एकड़ खेत में सिंचाई

ग्राम परसाडीह में सीसी रोड का निर्माण गुडरूडीह में रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन

77185

महासमुंद-बहुप्रतिक्षित खरखरा नाला में स्टापडेम बनने से करीब 12 सौ एकड़ में सिंचाई हो सकेगी.नाला में स्टापडेम निर्माण के लिए छह लाख की स्वीकृति मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुडरूडीह व परसाडीह के ग्रामीणों द्वारा खरखरा नाला में स्टाप डेम की मांग लंबे समय से की जा रही थी.जिस पर विधायक के प्रयास से छह लाख की स्वीकृति मिली.रविवार 17 मई को विधायक विनोद चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, कुणाल चंद्राकर, यतेंद्र साहू, बलराम ध्रुव आदि मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का शुभांरभ किया।

http;-विभिन्न सिंचाई योजनाओं के लिए 96 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि स्वीकृत

विधायक ने बताया कि खरखरा नाला में स्टाप डेम के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी.जिसे ध्यान में रखते हुए इसके लिए स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया गया.इस पर निर्माण के लिए छह लाख की स्वीकृति मिली है. स्टापडेम निर्माण होने से ग्राम गुडरुडीह व परसाडीह के करीब 12 सौ एकड़ में सिंचाई हो सकेगी.

http;-3000 एकड़ खेती की सिंचाई के लिए केन्द्रीय मंत्री पर्यावरण,वन एवं जलवायु के नाम सौपा ज्ञापन

खरखरा नाला में जिस स्थान पर स्टाप डेम बनना है वहां तक पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण विधायक विनोद चंद्राकर बाइक चलाते हुए मौके तक पहुंचे.उन्होंने स्थल निरीक्षण किया इसी तरह दो लाख 60 हजार की लागत से ग्राम परसाडीह में सीसी रोड का निर्माण होगा। इससे ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा होगी, खासकर बरसात के दिनों में। रविवार को विधायक की मौजूदगी में निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इसी तरह गुडरूडीह में विधायक ने रंगमंच निर्माण का  भूमिपूजन भी किया.

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 16 अगस्त या आगामी आदेश तक धारा 144

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU