महासमुंद-कोरोना महामारी के चलते व् लागडाउन के कारण विद्यालय एवं विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संचालन के लिए मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री छः.ग. शासन उमेश पटेल के नाम महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर को ज्ञापन सौपा गया.
यह भी पढ़े;-दिव्यांग बच्चों की हो रही है ऑनलाईन पढ़ाई,ऑडियो-वीडियो विजुअल से बने शैक्षणिक सामग्री
कोरोना महामारी के चलते विद्यालय एवं विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संचालन के विषय मे विद्यार्थियों द्वारा चर्चा कर जिसके उपरांत प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन के जरिये सुझाव प्रेषित किया है सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेश भर में परीक्षा संचालन से काफी प्रभाव पड़ा है और वर्तमान में कोई भी परीक्षा आयोजित हुई तो इससे और भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है एवं इस वजह से समुचित विद्यार्थी वर्ग असमंजस्य की स्थितिबनी हुई है.
यह भी पढ़े;-शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन की समय-सीमा बढ़ी
छात्रों ने सरकार से आग्रह किया है कि स्कूल और कॉलेज 10वी 12वी 1st 2st 3th yesr व् स्नात्तकोत्तर की परीक्षा आगामी घोषित तिथि से आगे बढ़ाया जाए वह प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के बाद ही महाविद्यालय व् विद्यालय की परीक्षा ली जाए साथ ही आयोजित होने वाले परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाय परीक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर निजी विद्यालयों का उपयोग किया जाए आदि अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ को ध्यान में रख कर परीक्षा सम्पन्न कराई जाय. ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख रूप नरेश नायक,खुशाल ठाकुर, योगेश सोनवानी,रोसन बग्गा, पहलाद यादव आदि उपस्थित थे
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
कुल 64 दिनों का होगा लागडाउन ? क्या है कारण जानिए इसके बारे में विस्तार से https://t.co/SWpcVtR07n via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 14, 2020