महासमुंद-जिले की प्रभारी सचिव डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी तथा कलेक्टर सुनील जैन के मार्गदर्शन में जिले की 11 सोसाइटीयों झालखम्हरिया, खट्टी, पेंड्रावन, भुकेल, भंवरपुर, सरायपाली, भोथलडीह, रिसीकेला, कुसमीसरार, तोरेसिंहा, नवरंगपुर में हथकरघा सहकारी संघ के ब्रांडेड कपडों की बिक्री का शुभारंभ 26 जनवरी के शुभ अवसर से किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी उच्च गुणवत्ता के ब्रांडेड कपड़े वाजिब दामों पर मिल सकेंगे।
https;-स्कूलों में योग शिक्षक की भर्ती की मांग को लेकर विधायक से मुलाकात
https;-एअर इंडिया की 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा जारी
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहकारी संघ के द्वारा ब्रांडेड कपड़े फेब इंडिया को सप्लाई किये जाते हैं और केवल चुनिंदा शहरों में बिलासा शो रूम में ही मिलते थे लेकिन प्रभारी सचिव और कलेक्टर की पहल पर जिले के दूरस्थ गांवों में रहने वाले लोग भी इन ब्रांडेड कपड़ों को खरीद पाएंगे।
https;-कुर्सी इलेवन ने कलम इलेवन को परास्त कर जीत का खिताब अपने नाम किया
https;-पदमश्री पुरस्कार पाने वालो में इस बार श्रीलंका की दो महिलाएं-
सहकारी हथकरघा संघ से प्रदेश के हज़ारों बुनकर परिवार जुड़े हुए हैं जो हाथ से बुनाई का काम करते हैंऔर इनके द्वारा बनाये गये कपड़ो की बड़े शहरों में काफ़ी डिमांड रहती है, हाल ही में दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में भी हथकरघा संघ के कपडों के शो रूम का उद्घाटन किया गया है। हथकरघा संघ के उत्पादों के सोसाइटीयों से बिक्री होने पर जहां एक ओर हथकरघा संघ के ग्रामीण नेटवर्क में विस्तार होगा जिससे उससे जुड़े हुए बुनकर परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी वहीं दूसरी ओर सहकारी समितियों के लिए भी व्यवसाय के एक नए आयाम की शुरुवात हुई है।
https;-कोरोनोवायरस के लक्षण दिखाइ देने पर छपरा की युवती पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिफ्ट
https;-डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत इलाज की राह हुई आसान, अब आपका राशन कार्ड बनेगा पहचान