मोगादिशु के मेयर ने राजधानी में हुए बम धमाके का आरोप अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब पर लगाया । कल हुए कार बम धमाके में अब तक करीब 90 लोगों की मौत हो चुकी है, और दर्ज़नों घायल हैं।
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में कल हुए कार बम धमाके में अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब का हाथ बताया जा रहा है। मोगादिशु के मेयर ने खुलकर इस हमले का आरोप अल-शबाब पर लगाया है। मोगादिशु में कल हुए बम धमाके में अब तक करीब 90 लोगों की मौत हो गई है। और कई घायल हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। ये हमला मोगादिशु में हाल में हुए भीषणतम हमलों में से एक है। वहीं सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुलाही फरमाजो ने देश की जनता को आश्वस्त किया है कि ऐसे हमले हमारे हौसले को नही तोड़ सकते।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक करोड़ से अधिक मकानों के निर्माण की मंजूरी https://t.co/xZEC8z1Xxa via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 28, 2019