Home खास खबर सेना ने जवानों के साथ ट्रैक पर गए पर्यटकों को बचाया

सेना ने जवानों के साथ ट्रैक पर गए पर्यटकों को बचाया

लद्दाख में ज़न्स्कार नदी पर सालाना चद्दर ट्रैक  पर गए पर्यटकों को बचाने के लिए खोजी अभियान चलाया गया। खोजी टीमों को कुछ पर्यटकों को बचाने में कामयाबी भी मिली। खराब मौसम की वजह से बर्फ में फंसे 6 गंभीर रूप से बीमार पर्यटकों के हेलीकाप्टर्स के ज़रिए लेह स्थित सैन्य चिकित्सा सुविधा केंद्र में लाया गया।

बेहद संवेदनशील मौसम परिस्थितियों के बावजूद सेना के हेलीकाप्टर्स ने ज़न्स्कार नदी की संकरे दर्रेों में फंसे लोगों को बचाने के लिए नेराक में एक मेकशिफ्ट हेलीपैड बनाया गया जहां पर्यटकों को ज़रूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराईं गई। हैलीकाप्टर्स के ज़रिए बचाए गए इन लोगों को गर्म कपड़े और खाने का सामान भी दिया गया। चद्दर ट्रैक, लद्दाख का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जहां हर साल 4-5 दिनों के लिए ट्रैंकिग का आयोजन किया जाता है।

इस बीच जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की चिनार काप्स ने एक काबिले ताऱीफ मानवीय अभियान को अंज़ाम देते हुए एक गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया। बर्फ की मोटी चादरों से ढके इलाकों से गुज़रते हुए 100 से ज्यादा सेना के जवानों के करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद स्ट्रेचर पर महिला को ले जाते हुए बेहद नाज़ुक घड़ी में सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचाया। खुशी की बात ये रही कि जवानों की मेहनत की बदौलत महिला इस खराब मौसम में भी वक्त पर अस्पताल पहुंच पाई और वहां उसने एक शिशु को जन्म दिया। फिलहाल महिला और शिशु दोनों स्वस्थ हैं।