कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में मैच फिक्सिंग के मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच टीम ने एक और गिरफ्तारी की है. क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल सट्टेबाज सय्यम को गिरफ्तार किया है, वह हरियाणा का रहने वाला है. सट्टेबाजी के आरोप में उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग मामले में बेंगलुरु से भारतीय क्रिकेटर निशांत सिंह शेखावत को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
https;-महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित
https;- सुपेबेड़ा के किडनी रोग से ग्रसित मरीजों का हुआ इलाज
ज्ञात हो कि केपीएल 2019 के फाइनल मैच में हुबली और बेल्लारी टीम के बीच स्पॉट फिक्सिंग हुई थी.केपीएल में कई टीमों की ओर से खेलने वाले शेखावत पर आरोप लगा है कि वो बुकीज को खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ तक पहुंचाते थे. शेखावत शिवामोगा, मैंगलोर और हुबली टाइगर्स की ओर से खेल चुके हैं. इससे पहले बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के गेंदबाजी कोच वीनू और बल्लेबाज विश्वनाथन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.