महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकल सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.राज्यपाल ने यह कदम राज्य विधानसभा का कार्यकाल आज आधी रात को समाप्त होने से महज कुछ घंटा पहले उठाया है.भाजपा महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

https;-राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता महासमुंद वनडे ट्रॉफी में बिलासपुर ने दुर्ग को 72 रन से हराया

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए गए थे, लेकिन इतने दिनों बाद भी कोई भी पार्टी या कोई गठबंधन सरकार बनाने के लिए आगे नहीं आया है.महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है परंतु चुनाव नतीजा आने के बाद शिवसेना गठबंधन की शर्तों को लेकर अपनी मांगों पर गई है। ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहती है जबकि भाजपा का कहना है कि शिवसेना को महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री का पद प्रस्तावित कर दिया गया है.शिवसेना ने इस दौरान दावा किया था कि उसके पास पर्याप्त संख्या बल है और वह सरकार बना लेंगे परंतु ऐसा नहीं हुआ।