विधायक की मौजूदगी में सरपंच सहित पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश
महासमुंद: ग्राम पंचायत बोड़रा के सरपंच सहित चार पंचों ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश किया। रविवार को ग्राम पंचायत बोड़रा के सरपंच सदानंद सेन सहित पंच डोमन दीवान, जयसिंग ध्रुव, कीर्ति हरिलाल विधायक निवास पहुंचे। बाद इसके विधायक चंद्राकर की मौजूदगी में सभी ने कांग्रेस प्रवेश करने की घोषणा की। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, वीरेंद्र चंद्राकर, गौरव चंद्राकर आदि मौजूद थे.
सिग्नल व सीसीटीवी लगाने किया ध्यानाकर्षित-
विधायक चंद्राकर ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर महासमुंद शहर के मुख्य मार्ग के चैराहों पर ट्रैफिक सिग्नल व सीसीटीवी लगाने ध्यानाकर्षित किया है। विधायक चंद्राकर ने अपने पत्र में बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 353 महासमुंद शहर के बीच से होकर गुजरने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पर अधिक दबाव रहता है। सिग्नल के अभाव में यातायात व्यवस्था बिगड़ती रहती है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने जोर दिया जा रहा है। लेकिन मुख्य मार्ग के चैराहों पर सिग्नल की आवश्यकता है। इसी तरह अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपराध करके निकल जाते हैं और उनका पता किया जाना असंभव हो जाता है ऐसे में शहर के मध्य व बाहरी इलाकों की सड़कों व चैराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है.