खल्लारी/ सक्ताहा गाडा समाज खल्लारी परिक्षेत्र ने महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया। समाज ने इस मौके पर भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ सामाजिक महिलाओं के सहयोग से दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी में भव्य कलश यात्रा निकाला गया । कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ गांव के प्रमुख चौंक चौंराहों से कलश यात्रा निकला गया। इस शोभा यात्रा मे गांव के महिलाओं एवं बलिकाओं व सामाजिक पदाधिकारी,बुर्जुग संहित हर वर्ग के लोग शामिल हुये।
गांव का भ्रमण पश्चात पुनः सामाजिक भवन पहुंच समापन हुआ। जहां इसके पश्चात भगवान शिव जी का पूजा अर्चना कर सामाजिक कार्यक्रमों को सभा के रूप आयोजित किया गया।
उज्जैन शहर महाशिवरात्रि के पावन पर्व में दीप प्रज्जवलन का बनाया नया रिकार्ड
500-500 रूपयें के चार लाख से अधिक के नकली नोट के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
खल्लारी परिक्षेत्र सक्ताहा गाडा समाज ने इसी दिन अपना वार्षिक सम्मेलन खल्लारी के वार्ड क्रमांक 02 में स्थित सामाजिक भवन में सम्पन्न कराया। जहां वार्षिक आय व्यय के लेखा जोखा के साथ समाज विकास के लिए सामाजिक पदाधिकारी व सदस्यों संहित सामाजिकजनों ने विभिन्न मुद्दों पर अनेक चर्चा कर रूप रेखा भी बनाया। ताकि सक्ताहा गाडा समाज को भी जनकल्याण के क्षेत्र में विकास के मुख्यधारा से जोडा जा सके।
इस दौरान खल्लारी परिक्षेत्र सक्ताहा गाडा समाज के अध्यक्ष राहुल कुलदीप, उपाध्यक्ष विश्राम मरकाम, सचिव कुलेश्वर भारती, सहसचिव तेजराम तांडी कोषाध्यक्ष पंचराम चौहान, सामाजिक सदस्यगणों में यसवंत चौहान, कन्हैयालाल, रैनुलाल, गौतम कुलदीप, पिलेश्वर, छगन चौहान, अशोक चौहान, पदुम मरकाम, सरपंच रोहित चौहान, ओलूराम, देवा, लालराम, भगवती, देवसिंग, खेमराज, मोहित मरकाम, खोलूराम, लीलाधर बघेल, लखन बघेल, प्रेमसागर, भगाराम, बाबूलाल कुलदीप, लखन सोनवानी, गोविंद मरकाम, श्यामलाल मरकाम, रामदयाल संहित सामाजिकजन बड़ी संख्या उपस्थिति हुये।